सुखदीप सिंह सिद्धू नाम से जन्मे सिद्धू मूसे वाला ने बहुत नाम कमाया, एक से एक बेहतर गाने गाए और उनका ये गाना (SYL) कोई आखरी गाना नहीं है।
क्योंकि अभी भी सिद्दू मूसे वाला के कई ऐसे गाने आने बाकी है जो उन्होंने रिकॉर्ड कर लिया था लेकिन अभी तक रिलीज नहीं किए गए थे।