दुबई की जानी-मानी सिटी आबू धाबी के जेबेल अली इलाके में मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
इस मंदिर के शिखर पर सोने के कलश लगे हैं, हर एक कलश एक देवी देवताओं को समर्पित होगा और सबसे बड़ा कलश 1.8 मीटर ऊंचा और 120 किलो वजनी सोने का कलश है जो भगवान शिव को समर्पित है।
इस सुंदर मंदिर में हिंदू वास्तुकला के साथ-साथ अरेबिक नक्काशी भी की गयी है जो दोनों देशों के अच्छे रिश्तो और संस्कृति को जाहिर करेगी।