Sai Ka Charcha Gali Gali Bhajan Mp3 Download – Kumar Vishu
साई बाबा का सुंदर भजन Sai Ka Charcha Gali Gali bhajan download link लाया हूँ जिसके गायक kumar vishu है। म्यूजिक देवेंद्र देव और भजन के लेखक आनंद प्रकाश है।
Sai Ka Charcha Gali Gali Bhajan Lyrics
मेरे साई की क्या बात
चरचा गली गली,
मैं तो गुण गाऊ दिन रात
चरचा गली गली.
मेरी होती उस से बात
निश-दिन आँखों में,
मैं मांगू उस से जो इक
वो देता लाखो में,
हां घर खुशियों की बरसात
चरचा गली गली,
मेरे साई की क्या बात
चरचा गली गली,
मुझको मन चाहे का मीत
मिल गया शिरडी वाला,
भोली सूरत बांध के रोली
और गले में माला,
मिली दर्शन की सौगात
चरचा गली गली,
मेरे साई की क्या बात
चरचा गली गली,
सतिया लाल गुलाल से देखो
सजे है घर का आंगन,
आये गा इक रोज वो साई
जो मेरा मन भावन,
संग शिव जी की बरात
चरचा गली गली,
मेरे साई की क्या बात
चरचा गली गली,
मैंने सपने सहज सजोए
और पल्लू में बंधे,
आये भले चाहे लाख
समंदर मैंने वो सब लांगे,
मेरे बदल गये हालात
चरचा गली गली,
मेरे साई की क्या बात
चरचा गली गली.
Sai ka charha gali gali sai भजन Mp3 Download करके के लिए भजन डाउनलोड में क्लिक करे फिर वहां 3 डॉट्स ऑप्शन में क्लिक करके डाउनलोड ऑप्शन में क्लिक करे। अगर आपको भजन पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताइये और हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन allow कर ले ताकि आपको हमारी पोस्ट सबसे पहले मिले। हम आपके लिए ऐसे ही सुन्दर सुन्दर देवी देवताओ की भक्तिमय फ्री bhajan download link mp3 आपको देते रहेंगे।