टी -सीरीज भक्ति सागर ने प्यारी माँ भजन रिलीज़ किया जिसके गीतकार सुखजिंदर अल्फ़ाज़ है। म्यूजिक श्रदुल राठोड की है। प्यारी माँ दुर्गा माता भजन के लेखक एन. आर. नीलकंठ है।
प्यारी माँ भजन लिरिक्स
ये ज़िन्दगी ख़ास है माँ तू मेरे साथ है..
और क्या चाहिए उस रब से
मेरे सर पे तेरा हाथ है
प्यारी माँ ओ मेरी माँ
मेरी माँ प्यारी माँ
प्यारी माँ ओ मेरी माँ
प्यारी माँ ..
ये चाँद तारे भी
तेरी बाते करते हैं
ये आसमा और जमी तेरी राहे तकते है (×2)
तू जन्नत से आई मेरे लिए
इस जहां
प्यारी माँ ओ मेरी माँ
मेरी माँ प्यारी माँ
प्यारी माँ ओ मेरी माँ
प्यारी माँ ..
तेरे पकड़ मैं चला
सपनो की हर गली
तेरे आँचल में बसी
अरमानो की हर घड़ी (×2)
तू मेरी जमी तू ही मेरा आसमा
प्यारी माँ ओ मेरी माँ
मेरी माँ प्यारी माँ
मेरी माँ ओ मेरी माँ
प्यारी माँ मेरी माँ.