Mujhko Ye Vishwas Hain Maiya Bhajan Mp3 Download – Sonu Nigam
देवी माँ का सुंदर भजन Mujhko Ye Vishwas Hain Maiya भजन डाउनलोड लिंक लाया हूँ। मुझको ये विश्वास है मैया भजन के गायक Sonu Nigam है, और T-series चैनल ने भजन रिलीज़ किया। नक़्श लायलपुरी इस भजन के लेखक है।
भजन डाउनलोड लिंक है
Mujhko Ye Vishwas Hain Maiya लिरिक्स
मुझको ये विश्वास है मैया
तू मेरा दुःख टालेगी
देख के मेरी आंख में आंसू
मुझको गले लगा लेगी (2)
मेरी ज्योतावाली माँ …
मेरी लातावाली माँ …
मेरी शेरावाली माँ …
मेरी मैहरवाली माँ …
मैं क्या तुझको भेट करू
अब कुछ भी मेरे पास नही
अपने दिल से पुछ के कह दे
क्या मैं तेरा दास नही
आया हूँ ये सोंच के
तू चरणों में मुझे बिठा लेंगी
मुझको ये विश्वास है मैया
तू मेरा दुःख टालेगी
देख के मेरी आंख में आंसू
मुझको गले लगा लेगी
कोई आस नही दुनिया से
और दुनिया तो बेगानी है
दर्द ही दर्द है मेरे दिल में
और आँखों में पानी है
सारे जग ने ठुकराया है
तू मुझको अपना लेंगी
मुझको ये विश्वास है मैया
तू मेरा दुःख टालेगी
देख के मेरी आंख में आंसू
मुझको गले लगा लेगी
Mujhko Ye Vishwas Hain Maiya भजन Mp3 Download करके के लिए भजन डाउनलोड में क्लिक करे फिर वहां 3 डॉट्स ऑप्शन में क्लिक करके डाउनलोड ऑप्शन में क्लिक करे। अगर आपको भजन पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताइये और हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन allow कर ले ताकि आपको हमारी पोस्ट सबसे पहले मिले। हम आपके लिए ऐसे ही सुन्दर सुन्दर देवी देवताओ की भक्तिमय फ्री भजन डाउनलोड आपको देते रहेंगे। अगर आप भजन के बोल पढ़ना चाहते है तो हमारी लिरिक्सबॉय वेबसाइट में विजिट करे।