Mere Man Mein Baba Shyam Bhajan Mp3 Download – Srishti Solanki
श्याम जी का सुंदर भजन Mere Man Mein Baba Shyam भजन के गायिका Srishti Solanki है। म्यूजिक और भजन की लेखिका सृष्टि सोलंकी है और युकी म्यूजिक चैनल ने मेरे मन में बाबा श्याम भजन रिलीज़ किया।
भजन डाउनलोड लिंक निचे है
Mere Man Mein Baba Shyam लिरिक्स
मेरे मन में बाबा श्याम
मेरे तन में बाबा श्याम
मेरे मन को तो भाया बाबा श्याम है
मेरी नज़रों में समाया मेरा श्याम है
दुनिया के खेल निराले है
नहीं मिलते यहाँ किनारे हैं
मेरी नैया का मांझी बाबा श्याम है
मेरी नज़रों में समाया मेरा श्याम है
मेरे मन में बाबा श्याम
मेरे तन में बाबा श्याम
जब जब दुनिया से हारा
तब तब तुमको ही पुकारा
तूने गिरते हुए को लिया थाम है
मेरी नज़रों में समाया मेरा श्याम है
मेरे मन में बाबा श्याम
मेरे तन में बाबा श्याम
कहते हारे का सहारा
तू तो सबका पालनहारा
हम सब प्रेमियों की तू ही तो पहचान है
मेरी नज़रों में समाया मेरा श्याम है
Mere Man Mein Baba Shyam भजन Mp3 Download करके के लिए भजन डाउनलोड में क्लिक करे फिर वहां 3 डॉट्स ऑप्शन में क्लिक करके डाउनलोड ऑप्शन में क्लिक करे। अगर आपको भजन पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताइये और हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन allow कर ले ताकि आपको हमारी पोस्ट सबसे पहले मिले। हम आपके लिए ऐसे ही सुन्दर सुन्दर देवी देवताओ की भक्तिमय फ्री भजन डाउनलोड आपको देते रहेंगे। अगर आप भजन के बोल पढ़ना चाहते है तो हमारी लिरिक्सबॉय वेबसाइट में विजिट करे।