Mehfil Mein Maujood Hai Baba Bhajan Mp3 Download- Raj Pareek
श्री कृष्णा जी का मनमोहक Mehfil Mein Maujood Hai Baba (Mehfil 2) भजन की गायक Jaya Sharma है। महफ़िल में मौजूद है बाबा भजन के म्यूजिक Abhishek Prajapati की है और भजन को Yuki Music चैनल ने रिलीज़ किया है।
भजन डाउनलोड लिंक निचे है
Mehfil Mein Maujood Hai Baba Mp3 Download (320 kb)
Krishna bhajan Mp3 (320kb) में download करके के लिए 20 सेकंड इंतज़ार करे फिर भजन डाउनलोड में क्लिक करे आपका भजन डाउनलोड होने लगेगा। अगर आपको भजन पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताइये और हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन allow कर ले ताकि आपको हमारी पोस्ट सबसे पहले मिले।
आशा है आपने महफ़िल में मौजूद है बाबा भजन डाउनलोड कर लिया होगा। हम आपके लिए ऐसे ही सुन्दर सुन्दर देवी देवताओ की भक्तिमय फ्री भजन डाउनलोड आपको देते रहेंगे।
Mehfil Mein Maujood Hai Baba Lyrics
श्याम धणी का गुलशन
महका महका लगता है।
महफ़िल में मौजूद है
बाबा ऐसा लगता है।।
पहुँच ना सकता सेक ग़मों का,
मेरे दिल की बस्ती में,
सर पर मेरे आज भी
साया तेरा लगता है।।
बेशक़ भूले जग वाले हमें,
हम ना तुमको भूलेंगे,
हर एक साँस पे बढ़ता
तेरा कर्ज़ा लगता है।।
ज़र्रे ज़र्रे से अब मुझको ,
ख़ुशबू तेरी आती है,
पत्ता पत्ता याद में तेरी,
डूबा लगता है।।
छुप जाओ तुम जाके कहीं भी,
लेकिन पहचाने जाओगे,
चाँद से भी सुंदर जो
चेहरा तेरा लगता है।
ख्वाइश है ये हम बच्चों की,
पूरी करना श्याम धणी,
नाज़ से एक दिन बोलो हमको,
तू बेटा लगता है।।
- Song: Mehfil Mein Maujood Hai Baba
- Singer: Raj Pareek
- Lable: Yuki Music