Makhan Ki Matakiya Bhajan Mp3 Download – Ramkumar Lakkha
कृष्णा जी का सुन्दर भजन Makhan Ki Matakiya भजन mp3 download लिंक लाया हूँ जिसकी गायक Ramkumar Lakkha, Ginni Kaur है जो श्याम भजन चैनल ने माखन की मटकिया भजन रिलीज़ किया है। इस कृष्णा भजन के लेखक कमल सिंह पुट्ठी की है।
भजन डाउनलोड लिंक निचे है
Makhan Ki Matakiya लिरिक्स
माखन की कहाँ से लाई मटकियाँ
राधा तूने सिर पे उठाई रे मटकियाँ
कान्हा क्यों तूने बजाई बांसुरियां
खीच के मोहे यहाँ लाई बांसुरियां,
छम छम पायलिया घुंगरू बजाती है
बांकी अदाए तेरी प्रेम बढ़ाती है
मोतियन से सोनी सजाई रे मटकियाँ
माखन की कहाँ से लाई रे मटकियाँ
दिल में हिलोर उठे मस्ती सी चाहती है
यहाँ तेरी बंसी बजे राधा दौड़ी आती है,
दिलो और दिमाग में छाई बांसुरियां
कान्हा क्यों तूने बजाई बांसुरियां
कान्हा क्यों तूने बजाई बांसुरियां
खीच के मोहे यहाँ लाई बांसुरियां,
प्रेम की है बात राधा मैं भी रंग-रसिया
उस पे ये सूरत तोरी मोरे मनवसियाँ,
प्रेम का जरियां बनाई रे मटकियाँ
माखन की कहाँ से लाई रे मटकियाँ
राधा तूने सिर पे
Makhan Ki Matakiya bhajan Mp3 Download करके के लिए भजन डाउनलोड में क्लिक करे फिर वहां 3 डॉट्स ऑप्शन में क्लिक करके डाउनलोड ऑप्शन में क्लिक करे। अगर आपको भजन पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताइये और हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन allow कर ले ताकि आपको हमारी पोस्ट सबसे पहले मिले। हम आपके लिए ऐसे ही सुन्दर सुन्दर देवी देवताओ की भक्तिमय फ्री भजन डाउनलोड आपको देते रहेंगे। अगर आप भजन के बोल पढ़ना चाहते है तो हमारी लिरिक्सबॉय वेबसाइट में विजिट करे।