T-series bhakti sagar presenting the krishna bhajan “Bhakto ki laaj bachanewale” bhajan sung by madhusmita and music given by bablu bose.
Lyrics
भक्तों की लाज बचाने वाले
हमको नहीं विसराना (2)
संकट की घड़ियों में
गिरधर आकर हमे तुम बचाना
भक्तों की लाज बचाने वाले
हम को नहीं विसराना
हे मुरली धर दया के सागर
किरपा वनत हो प्रभु करुणाकर
भेद भावना मन में तुम्हारे
समदर्शी हो श्याम मनोहर,
जैसे विधुर घर साख पिखाये
वैसे मेरे घर भोग लगान
भक्तों की लाज बचाने वाले
हमको नहीं विसराना (2)
कहते है जब जन धरती पर
अत्याचार बढ़ जाता है
किसी भी रूप में धरती पर
आगमन तुम्हारा होता है
ये जोगेश्वर कृष्ण प्रभु जी
हम को भी दरश तुम दिखाना
भक्तों की लाज बचाने वाले
हमको नहीं विसराना (2)
तुम तो कुल के यशोदा नंदन
ब्रिज वासी हो राधा के मोहन
दुष्टो को मारे भक्तो को तारे
द्वारिका दीश करू अभिनन्दन
तारण हारे नाम तुम्हारा
मेरी बार मत देर लगाना
भक्तों की लाज बचाने वाले
हमको नहीं विसराना
संकट की घड़ियों में
गिरधर आकर हमे तुम बचाना।