Kabhi Fursat Ho Hey Sai Bhajan Mp3 Download – Anil Bawra

साई बाबा का सुन्दर भजन Kabhi Fursat Ho Hey Sai Bhajan Download लिंक लाया हूँ , जिसके सिंगर Anil Bawra है। साई आशीर्वाद ने Kabhi Fursat Ho Hey Sai भजन रिलीज़ किया है।

Kabhi Fursat Ho Hey Sai भजन लिरिक्स

कभी फ़ुर्सत हो तो हे साई राम
मेरे धन के घर भी आ जाना
कभी फ़ुर्सत हो तो हे साई राम
मेरे धन के घर भी आ जाना
जो रूखा सूखा दिया हमे
कभी उसका भोग लगा जाना
कभी फ़ुर्सत हो तो हे साई राम
मेरे धन के घर भी आ जाना
तेरे तन पे चादर चढ़ा न सकू
न पड़े बर्फी खिला न सकू
दुनिया चढ़ाए फूल तुझे
केवल अश्को के मोती चढ़ा न सकू
मेरे अश्को के मोती को साई
मेरे अश्को के मोती को साई
तुम गंगा जल समझ लेना

कभी फ़ुर्सत हो तो हे साई राम
मेरे धन के घर भी आ जाना
तू भाग्य बनाने वाला है
साई मैं तकदीर का मारा हूँ
ये साई सम्हालो भिकारी को
आखिर तेरे आँख का तारा हूँ
मैं दोषी तू निर्दोष है साई
मेरे दोषों को तू भूला जाना
कभी फ़ुर्सत हो तो हे साई राम
मेरे धन के घर भी आ जाना
जिस घर के दिए में तेल नही
वहाँ जोत जलाऊ मैं कैसे
मेरा खुद ही बिछौना धरती पर
तेरी चौकी सजाऊ मैं कैसे
जहाँ मैं बैठा वही
बैठ के साई
वयौरा का दिल बेहलां जाना
कभी फ़ुर्सत हो तो हे साई राम
मेरे धन के घर भी आ जाना

bhajan-mp3-download

Kabhi furst ho hey sai भजन Mp3 Download करके के लिए भजन डाउनलोड में क्लिक करे फिर वहां 3 डॉट्स ऑप्शन में क्लिक करके डाउनलोड ऑप्शन में क्लिक करे। अगर आपको भजन पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताइये और हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन allow कर ले ताकि आपको हमारी पोस्ट सबसे पहले मिले। हम आपके लिए ऐसे ही सुन्दर सुन्दर देवी देवताओ की भक्तिमय फ्री bhajan download link mp3 आपको देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *