Jay Ho Surya Bhagwan Ki Bhajan Mp3 Download – Vipin Sachdeva
भगवन सूर्य का सुन्दर भजन Jay Ho Surya Bhagwan Ki Bhajan Mp3 Download लिंक लाया हूँ जिसके गायक Vipin Sachdeva है। म्यूजिक samuel paul की है। विंग्स म्यूजिक ने Jay Ho Surya Bhagwan Ki Bhajan रिलीज़ किया है।
डाउनलोड लिंक निचे है
Jay Ho Surya Bhagwan Ki भजन लिरिक्स
जय हो सूर्य भगवान की
जय हो आभा भान की
दूर करो जीवन के अंधेरे
ज्योत जलाके ज्ञान की (×4)
तुम किरपा जिसपे बरसाओ
भाग्य पे वो इठलाता है
दुख की बदली बरसे और वो
गीत खुशी के गाता है
तुम किरपा जिसपे बरसाओ
भाग्य पे वो इठलाता है
दुख की बदली बरसे और वो
गीत खुशी के गाता है
करते रक्षा मान की
ज्योत जलाके ज्ञान की
दूर करो जीवन के अंधेरे
ज्योत जलाके ज्ञान की
जय हो सूर्य भगवान की
जय हो आभा भान की
दूर करो जीवन के अंधेरे
ज्योत जलाके ज्ञान की
सुबह सवेरे उठके भास्कर
तुमको जल जो चढ़ाता है
उसे तेज़ मिलता है तुम्हारा
लक्ष्य सफल हो जाता है
सुबह सवेरे उठके भास्कर
तुमको जल जो चढ़ाता है
उसे तेज़ मिलता है तुम्हारा
लक्ष्य सफल हो जाता है
आशा है सम्मान की
ज्योत जलाके ज्ञान की
दूर करो जीवन के अंधेरे
ज्योत जलाके ज्ञान की
जय हो सूर्य भगवान की
जय हो आभा भान की
दूर करो जीवन के अंधेरे
ज्योत जलाके ज्ञान की
देव-दनुज नर ऋषि-मुनि
प्रभु तुमको निश दिन भजते है
Jay ho surya bhagwan ki bhajan Mp3 Download करके के लिए भजन डाउनलोड में क्लिक करे फिर वहां 3 डॉट्स ऑप्शन में क्लिक करके डाउनलोड ऑप्शन में क्लिक करे। अगर आपकोभजन पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताइये और हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन allow कर ले ताकि आपको हमारी पोस्ट सबसे पहले मिले। हम आपके लिए ऐसे ही सुन्दर सुन्दर देवी देवताओ की भक्तिमय फ्री भजन डाउनलोड आपको देते रहेंगे।