Bhole Bulate Hain Magar Jana Nahi Bhajan Mp3 Download
शिव जी का सावन के सुन्दर भजन Bhole Bulate Hain Magar Jana Nahi भजन mp3 download लिंक लाया हूँ जिसके गायक hansraj, karishma है।
भजन डाउनलोड लिंक निचे है
Bhole Bulate Hain Magar Jana Nahi भजन के बोल
तेरा भोला बुलाए गौरा आओ ना
कुछ बाते जरूरी समझाओ न
(गणेश तुम्हारे पिता जी बुलाते है)
तेरा भोला बुलाए गौरा आओ ना
कुछ बाते जरूरी समझाओ न
गौरा आने में देर लगाना नही
(गणेश तुम्हारे पिता जी बुलाते है मगर जाना नही)
वो भांग के लिए तुम्हे बुलाते है मगर जाना नही
वो बातो का बहाना बनाते है बातो में आना नही…
मैं नाथ हूँ गौरा त्रिलोकी का
मेरी जटा में गंगा बहती है
मैं भस्म रामाउ तप धारी हूँ
सर्पो की माला गले रहती है
(अरे सुना गणेश तुम्हारे पिता जी की महिमा)
मेरी नंदी की सवारी और त्रिशूल डमरू वाला
महिमा समझो ना
मेरी तन में मृग की छाला
और मैं पीता भाग का प्याला
महिमा जानो ना
गौरा इस बार बहाना लगाना नही
सुना गणेश?
तुमने रोज़ रोज़ भांग घुटवाते है
ओ मइया जाना नही
बड़ोपस से रोज़ भाग मंगवाते है
ओ बात समझो सही
सुनो गणपति की महतारी
गणेश की बातों में आओ न
ये आज्ञा तुम्हारे स्वामी की
गणपत को तुम समझाओ न
जन्मों जन्मों का है साथ
मुझको प्यारे भोलेनाथ
मेरा जीवन है उन्ही से
वो ही मेरी धूनिराज
Bhole Bulate Hain Magar Jana Nahi भजन Mp3 Download करके के लिए भजन डाउनलोड में क्लिक करे फिर वहां 3 डॉट्स ऑप्शन में क्लिक करके डाउनलोड ऑप्शन में क्लिक करे। अगर आपको भजन पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताइये और हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन allow कर ले ताकि आपको हमारी पोस्ट सबसे पहले मिले। हम आपके लिए ऐसे ही सुन्दर सुन्दर देवी देवताओ की भक्तिमय फ्री भजन डाउनलोड आपको देते रहेंगे। अगर आप भजन के बोल पढ़ना चाहते है तो हमारी लिरिक्सबॉय वेबसाइट में विजिट करे।