Barsane Mein Banwai De Bhajan Mp3 Download – Lokesh Garg
श्याम जी का सुन्दर भजन Barsane Mein Banwai De Bhajan Mp3 Download लिंक लाया हूँ जिसके लेखक रवि चोपड़ा की है और गायक Lokesh Garg है। ये श्याम भजन रट ले राधा का नाम एल्बम का है।
डाउनलोड लिंक निचे है
Barsane Mein Banwai De भजन लिरिक्स
बरसाने में बनवाई दे
छोटो सो घर घनश्याम मुझे (×2)
हो मेरी बरसो की भगति का
दे दे तो आज इनाम मुझे
बरसाने में बनवाई दे
छोटो सो घर घनश्याम जी
तू राधे की गली के चक्कर
काटे श्याम सवेरे
रोज मुझे भी होंगे दर्शन
राधे के संग तेरे
तू राधे की गली के चक्कर
काटे श्याम सवेरे
रोज मुझे भी होंगे दर्शन
राधे के संग तेरे
ओ मनमोहन मेरे
हो राधे की बगल में दिलाई दे
बनवारी तू एक धाम मुझे
बरसाने में बनवाई दे
छोटो सो घर घनश्याम मुझे
ना तू मिले यमुना के किनारे
और न नंदगाँव में
तेरा जिला वे राधे के
आँचल की छाओं में
ना तू मिले यमुना के किनारे
और न नंदगाँव में
तेरा जिला वे राधे के
आँचल की छाओं में
राधे को ये समझाई दे
संग रक्खे आठों याम मुझे
बरसाने में बनवाई दे
छोटो सो घर घनश्याम मुझे
हे लोकेश तेरे तो तीनों
लोक है बरसाने में
Barsane Mein Banwai De bhajan Mp3 Download करके के लिए भजन डाउनलोड में क्लिक करे फिर वहां 3 डॉट्स ऑप्शन में क्लिक करके डाउनलोड ऑप्शन में क्लिक करे। अगर आपकोभजन पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताइये और हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन allow कर ले ताकि आपको हमारी पोस्ट सबसे पहले मिले। हम आपके लिए ऐसे ही सुन्दर सुन्दर देवी देवताओ की भक्तिमय फ्री भजन डाउनलोड आपको देते रहेंगे।