जब से निहारा रूप तुम्हारा श्याम भजन mp3 download
जब से निहारा रूप तुम्हारा श्याम भजन के सिंगर राजू है। हम इस कृष्णा भजन की डाउनलोड लिंक प्रदान करते है आप ये भजन निचे भजन डाउनलोड पे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
जब से निहारा रूप तुम्हारा गीत
जबसे निहारा रूप तुम्हारा
लगता नही है प्यारा कोई
जबसे निहारा रूप तुम्हारा
लगता नही है प्यारा कोई
कैसे बताय तुझको कन्हैया
मिलने को आँखे कितनी है रोई
सांवरिया तेरी सूरत पे
सूरज चंदा भी बलिहारी
सांवरिया तेरी सूरत पे
सूरज चंदा भी बलिहारी
आखियो से बरसता अमृत है
मुस्कान पे सब दुनिया हारी
इस दुनिया मे श्याम से सुंदर
हो सकता है कोई नही
कैसे बताय तुझको कन्हैया
मिलने को आँखे कितनी है रोई
मुरली की मधुर तां से मोहन
मुरझाया मन भी खिल जाता
मुरली की मधुर तां से मोहन
मुरझाया मन भी खिल जाता
जो संग में तेरे खेले है
वैसा एक पल भी मिल जाता
जन्मों से प्यासी इन अखियन को
मिल जाता सागर कोई
कैसे बताय तुझको कन्हैया
मिलने को आँखे कितनी है रोई